scorecardresearch
 

नाराज आडवाणी ने लिखी चिट्ठी, राजनाथ पर उठाए सवाल

नरेंद्र मोदी को बीजेपी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज लाल कृष्ण आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने संसदीय बोर्ड की बैठक शामिल न होने के फैसले को सही ठहराया है.

Advertisement
X
लाल कृष्ण आडवाणी
लाल कृष्ण आडवाणी

नरेंद्र मोदी को बीजेपी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज लाल कृष्ण आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने संसदीय बोर्ड की बैठक शामिल न होने के फैसले को सही ठहराया है.

आडवाणी ने चिट्ठी में लिखा है, 'आज दोपहर को जब आप मुझे संसदीय बोर्ड की बैठक की सूचना देने आए थे तब मैंने अपने मन की व्यथा आपको बताई थी. आपके संचालन के विषय में और अपनी निराशा के बारे में मैंने कुछ कहा था.'

आडवाणी ने आगे लिखा है, 'मैंने उस समय कहा था कि मैं विचार करूंगा कि बैठक में आकर अपनी बातें सभी सदस्यों से कहूं या नहीं. अब तय किया है कि आज की बैठक न आऊं यही उचित रहेगा.'

गाड़ी में बैठने के बाद लौटकर चले गए आडवाणी
शाम 5.30 बजे तक तय था कि लाल कृष्ण आडवाणी बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेंगे. सूत्र तो यहां तक कह रहे थे कि आडवाणी मान गए हैं. लगा भी कुछ ऐसा ही, जब आडवाणी बैठक के लिए अपने घर से निकले. लेकिन इसके बाद जो हुआ. वहां मौजूद पत्रकार भी ये देखकर चौंक गए. आडवाणी गाड़ी में बैठकर फिर घर में वापस लौट गए.

Advertisement
Advertisement