लालकृष्ण आडवाणी अब बीजेपी के लिए पुराने अचार बन गए हैं. ये बोल किसी बाहरी के नहीं, बल्कि पार्टी के ही वरिष्ठ नेता मनोहर परिकर के हैं. गोवा के पूर्व सीएम ने एक खास इंटरव्यू में कहा है कि अब आडवाणी का वक्त खत्म हो चुका है.
आडवाणी को बताया, आउटडेटेड
परिकर ने कहा कि जैसे अचार ज्यादा समय तक रखने से खराब हो जाता है, वैसे ही आडवाणीजी का वक्त अब खत्म हो चुका है. ज्यादा से ज्यादा एक या दो वर्ष और है. बयान का मतलब साफ है कि जिस बीजेपी को आडवाणी ने सींचा है, अब उसी पार्टी के नेताओं को वो पुराने लगने लगे हैं. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर परिकर ने एक लोकल चैनल से खास बातचीत में आडवाणी को आउटडेटेड करार दिया. हैरानी इस बात की है कि पार्टी भी परिकर के बचाव में ही आ गई है. इससे यह मतलब निकाला जा रहा है कि पार्टी में आडवाणी को रिटायरमेंट देने की तैयारी हो चुकी है.