scorecardresearch
 

अनंतमूर्ति के निधन पर कुछ हिंदू समूहों ने मनाया जश्न

हिंदू समूहों के कार्यकर्ताओं ने ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता यू आर अनंतमूर्ति के निधन पर शुक्रवार को पटाखे चलाकर जश्न मनाया. पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ताओं में अधिकतर पहचान छिपाने के लिए नकाब लगाए हुए थे. उन्होंने अनंतमूर्ति के खिलाफ नारे लगाते हुए पटाखे चलाए.

Advertisement
X
यू आर अनंतमूर्ति
यू आर अनंतमूर्ति

हिंदू समूहों के कार्यकर्ताओं ने ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता यू आर अनंतमूर्ति के निधन पर शुक्रवार को पटाखे चलाकर जश्न मनाया. पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ताओं में अधिकतर पहचान छिपाने के लिए नकाब लगाए हुए थे.

उन्होंने अनंतमूर्ति के खिलाफ नारे लगाते हुए पटाखे चलाए. यह घटना बजरंग दल के स्थानीय नेता के कार्यालय के बाहर हुई. अनंतमूर्ति को संघ परिवार और बीजेपी विरोधी विचारों के लिए जाना जाता था.

उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह भारत में नही रहेंगे, हालांकि बाद में वह अपने इस कथन से पलट गए थे और कहा था कि उन्होंने यह बात भावना में बहकर कही थी.

Advertisement
Advertisement