scorecardresearch
 

भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: शिवराज

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दंपति अरविंद जोशी और टीनू जोशी के यहां से आयकर छापे में गुरुवार रात तक मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये नकद एवं करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने आयकर विभाग से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है और रिपोर्ट की जांच के बाद उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दंपति अरविंद जोशी और टीनू जोशी के यहां से आयकर छापे में गुरुवार रात तक मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये नकद एवं करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने आयकर विभाग से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है और रिपोर्ट की जांच के बाद उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

मध्यप्रदेश विधानसभा में आयोजित एक संगोष्ठी के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने आयकर विभाग से इस मामले में शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है और रिपोर्ट मिलने के बाद उसकी जांच होगी, जिसके आधार पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.’’

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग द्वारा गुरुवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन आईएएस अधिकारियों सहित करीब एक दर्जन अधिकारियों के घर पर मारे गए छापे में करोड़ों रुपये की अघोषित नकदी एवं अचल संपत्ति उजागर हुई है.

प्रदेश में जेल एवं संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद जोशी तथा उनकी पत्नी टीनू (महिला बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव) के यहां मिले नोटों की गिनती करने के लिए लगाई गई दो मशीनों से रात दो बजे तक आयकर टीम साढ़े तीन करोड़ रूपये की गिनती कर चुकी थी और इस बारे में विभाग से ताजा जानकारी मिलने का इंतजार है. छापे में आयकर विभाग को तीस बैंक लाकरों के दस्तावेज के अलावा बड़ी मात्रा में जेवरात, कई बैंक खाते और अचल संपत्ति के कागजात भी हाथ लगे हैं.

Advertisement
Advertisement