scorecardresearch
 

तोगड़िया के भड़काऊ भाषण पर हो सकती है कार्रवाई

वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया की मुश्किलें बढ गई हैं. भडकाऊ भाषण देने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटील ने कहा है कि सरकार मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
प्रवीण तोगड़िया
प्रवीण तोगड़िया

वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया की मुश्किलें बढ गई हैं. भडकाऊ भाषण देने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटील ने कहा है कि सरकार मामले की जांच कर रही है.

भडकाऊ बयान देने के मामले में प्रवीण तोगड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन उन्हें घेरना शुरु कर दिया है. तोगड़िया के पांच दिन पहले नांदेड में भडकाऊ बयान दिया था जो कि यू ट्यूब पर मौजूद है.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटील ने तोगड़िया के खिलाफ कार्रवाई के संकेत देते हुए कहा है कि उन्होंने इस भाषण को लेकर रिपोर्ट मंगाई गई है और अगर इसमें कुछ भी गलत पाया गया तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

प्रवीण तोगड़िया के भाषण को लेकर सवाल इसलिए भी उठ रहे है क्योंकि इसी तरह भडकाऊ भाषण देने पर एमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को गिरफ्तार किया है.

तोगड़िया को गिरफ्तार किए जाने को लेकर ओवैसी भी बयान जारी किया है और कहा है कि तोगड़िया को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जाता है. इधर तोगड़िया ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने अपने भाषण में किसी धर्म या संप्रदाय का नाम नहीं लिया है.

Advertisement

तोगड़िया भले अपने भाषण पर सफाई दे रहे है लेकिन उनका ये भाषण यू ट्यूब पर मौजूद है और उनकी भाषा ऐसी है कि वो आपको बताई भी नहीं जा सकते. कांग्रेस ने तोगड़िया के जहरीले बोलों पर निशाना साधा है.

बयानबाजी भले ही हो रही हो लेकिन तोगड़िया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार भी सुस्त नजर आ रही है. जबकि इसी तरह के मामले में ओवैसी आंध्रप्रदेश में जेल की सजा भुगत रहे है.

Advertisement
Advertisement