वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया की मुश्किलें बढ गई हैं. भडकाऊ भाषण देने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटील ने कहा है कि सरकार मामले की जांच कर रही है.
भडकाऊ बयान देने के मामले में प्रवीण तोगड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन उन्हें घेरना शुरु कर दिया है. तोगड़िया के पांच दिन पहले नांदेड में भडकाऊ बयान दिया था जो कि यू ट्यूब पर मौजूद है.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटील ने तोगड़िया के खिलाफ कार्रवाई के संकेत देते हुए कहा है कि उन्होंने इस भाषण को लेकर रिपोर्ट मंगाई गई है और अगर इसमें कुछ भी गलत पाया गया तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
प्रवीण तोगड़िया के भाषण को लेकर सवाल इसलिए भी उठ रहे है क्योंकि इसी तरह भडकाऊ भाषण देने पर एमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को गिरफ्तार किया है.
तोगड़िया को गिरफ्तार किए जाने को लेकर ओवैसी भी बयान जारी किया है और कहा है कि तोगड़िया को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जाता है. इधर तोगड़िया ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने अपने भाषण में किसी धर्म या संप्रदाय का नाम नहीं लिया है.
तोगड़िया भले अपने भाषण पर सफाई दे रहे है लेकिन उनका ये भाषण यू ट्यूब पर मौजूद है और उनकी भाषा ऐसी है कि वो आपको बताई भी नहीं जा सकते. कांग्रेस ने तोगड़िया के जहरीले बोलों पर निशाना साधा है.
बयानबाजी भले ही हो रही हो लेकिन तोगड़िया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार भी सुस्त नजर आ रही है. जबकि इसी तरह के मामले में ओवैसी आंध्रप्रदेश में जेल की सजा भुगत रहे है.