केरल के मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन को पार्टी पोलित ब्यूरो से हटाने के माकपा केंद्रीय समिति के फैसले के संदर्भ में पार्टी महासचिव प्रकाश करात ने शनिवार को उनपर पार्टी अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. करात ने कहा कि अच्युतानंदन ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया.
उन्होंने कहा कि पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी भले ही वे किसी भी पद पर हों. उन्होंने ये बातें केंद्रीय जोन के पार्टी पदाधिकारियों को अच्युतानंदन को पोलित ब्यूरो से हटाने के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहीं. उन्होंने दोहराया कि एसएनसी लवलिन मामले में माकपा के राज्य सचिव पिनाराई विजयन के खिलाफ सीबीआई की ओर से आरोप पत्र दाखिल किया जाना राजनीति से प्रेरित है.