scorecardresearch
 

दिल्‍ली मेट्रो के निर्माण स्‍थल पर हादसा, 5 मजदूरों की मौत

दिल्‍ली में मेट्रो के एक निर्माण स्‍थल पर हादसा हो गया जिसमें 5 मजदूरों के मारे जाने की खबर है. यह हादसा शहर के लेडी श्रीराम कॉलेज के पास हुआ जहां मेट्रो का निर्माणाधीन पुल गिर गया.

Advertisement
X

राजधानी दिल्‍ली में मेट्रो के एक निर्माण स्‍थल पर हादसा हो गया है जिसमें 5 मजदूरों के मारे जाने की खबर है. यह हादसा शहर के जमरूदपुर इलाके में लेडी श्रीराम कॉलेज के पास हुआ जहां मेट्रो का एक निर्माणाधीन पुल गिर गया. निर्माण स्‍थल पर 30 मजदूर काम कर रहे थे जिनमें से 2 की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई.

एम्‍स ने तीन मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. घटना की वजह से मेट्रो का पिलर पानी की पाइपलाइन पर गिर गया जिससे पानी की पाइपलाइन फट गई और इलाके में पानी भर गया है. कई अन्‍य मजदूरों के घायल होने की भी खबर है. हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ. घायलों को एम्‍स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. राहत और बचाव का काम जारी है. हालांकि मेट्रो के अधिकारियों ने कहा है कि 7 लोग घायल हैं जिनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement