scorecardresearch
 

AAP को लगा था कि सरकार चलाना बच्चों का खेल है: सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आम आदमी पार्टी पर पर तीखा हमला बोलते हुए उनपर दिल्ली से भागने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी को लगा लगा था कि सरकार चलाना बच्चों का खेल' है.'

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आम आदमी पार्टी पर पर तीखा हमला बोलते हुए उनपर दिल्ली से भागने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी को लगा लगा था कि सरकार चलाना बच्चों का खेल' है.'

करोलबाग में एक रैली को संबोधित कर रहीं सोनिया गांधी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ लोग को लगा कि सरकार चलाना बच्चों का खेल है. आपने देखा कि किस तरह से वह दिल्ली से भाग गये.' उन्होंने इस भाषण में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल की आलोचना की.

आम आदमी पार्टी ने जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सत्ता से इसलिए हटे, क्योंकि जनलोकपाल विधेयक को लाने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं थी.

पार्टी ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली की आप सरकार के इस्तीफे पर सोनिया गांधी की टिप्पणी राज्य विधानसभा में 14 फरवरी को बीजेपी के साथ उनकी पार्टी के खुले गठबंधन को छिपाने का असफल प्रयास है. इसी दिन जनलोकपाल विधेयक गिर गया था.'

Advertisement
Advertisement