आपके पसंदीदा चैनल ने एक सेंचुरी लगाई है. और वो भी आपकी बदौलत. 14 सालों से नंबर वन रहा आज तक, पिछले 100 हफ्तों से लगातार नंबर वन रहा है. आपकी बदौलत आज तक ने लगाई अनोखी सेंचुरी
बात चाहे न्यूज की हो या व्यूज की या फिर करंट अफेयर्स की. हर तरफ किसी का जलवा है तो बस आज तक का. दर्शकों के भरोसे पर देश का नंबर वन चैनल लगातार खरा उतरता रहा है और उतरता रहेगा. और यकीनन देश का पसंदीदा चैनल बना रहेगा. क्योंकि आज तक की खबरों में वो धार, वो रफ्तार है, जो देश के बाकी चैनलों में कहां. फिर चाहे बात आज तक के प्रोग्राम की हो. न्यूज शो की हो. खबरें पेश करने के अंदाज की हो. आज तक के मैनेजिंग एडिटर्स ले लेकर एंकर्स तक, प्रोड्यूसर्स से लेकर वीडियो एडिटर्स तक, आज तक का कोई सानी नहीं है.
और इसीलिए आज तक हर अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमाता आया है. पब्लिक का चहेता बनता आया है. न्यूज टेलीविजन को दिए जाने वाले हर अवॉर्ड्स में आज तक सबसे आगे सबसे तेज नजर आया है. लगातार 100 हफ्तों में आज तक ने बुलंदी का जो झंडा गाड़ा है, 100 में 100 हफ्ते... नंबर वन बनने रहने का ताज पाया है. कामयाबी की कहानी ये तमाम अवॉर्ड्स भी बताते हैं.