scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 अक्टूबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज 25 अक्टूबर 2022 को लगने जा रहा है. भारत में भी इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा. वहीं दिल्ली में दिवाली की रात के बाद प्रदूषण स्तर एक बार फिर से बहुत खराब कैटेगरी में पहुंच गया है.

Advertisement
X
जो बाइडेन ने व्बाइट हाउस में मनाई दिवाली. (File Photo)
जो बाइडेन ने व्बाइट हाउस में मनाई दिवाली. (File Photo)

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज 25 अक्टूबर 2022 को लगने जा रहा है. भारत में भी इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा. वहीं दिल्ली में दिवाली की रात के बाद प्रदूषण स्तर एक बार फिर से बहुत खराब कैटेगरी में पहुंच गया है. जानिए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -

1. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें भारत में इसका समय

साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज 25 अक्टूबर 2022 को लगने जा रहा है. भारत में भी इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. जानें भारत में कब और कैसे देखा जा सकेगा सूर्य ग्रहण, किन राशियों पर होगा सूर्य ग्रहण का असर और इस दौरान क्या करें और क्या नहीं.

2. आतिशबाजी इफेक्ट: 7 साल में सबसे स्वच्छ लेवल पर आई थी दिल्ली की हवा, पटाखों ने फिर से 'जहर' कर दिया

दिल्ली में दिवाली की रात के बाद प्रदूषण स्तर एक बार फिर से बहुत खराब कैटेगरी में पहुंच गया है. रविवार शाम को दिल्ली की हवा सात सालों में सबसे स्वच्छ थी. लेकिन जैसे जैसे दिवाली की रात नजदीक आई प्रदूषण का कांटा रेड जोन की ओर बढ़ता गया और सोमवार की रात दिल्ली फिर से हांफने लगी.

Advertisement

3. अमेरिका से कनाडा तक ऐसी रही दिवाली, व्हाइट हाउस में मना जश्न, दीये जलाकर बाइडेन बोले- हैप्पी दिवाली

दुनियाभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के लोगों के साथ व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई. इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित कई भारतवंशी मौजूद रहे. कनाडा के वाटरलू शहर की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने अनोखे अंदाज में दिवाली मनाई. किसी ने दोस्तों को ट्रीट दी तो किसी ने अपने कमरे को सजाया.

4. India vs Pakistan: 'हमारे यहां चीट डे नहीं होता',भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भिड़ गईं दोनों देश की कंपनियां

टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. रविवार को मेलबर्न में के हीरो विराट कोहली रहे. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मैच में नोबॉल विवाद भी हुआ. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय और पाकिस्तानी कंपनी के बीच एक अलग ही जंग चल रही है.

5. दामाद ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, जानिए नारायणमूर्ति की पहली प्रतिक्रिया

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायणन मूर्ति की बेटी से हुई है. नारायणन मूर्ति ने सुनक के पीएम चुने जाने पर पहली बार बयान दिया है. ऋषि सुनक ब्रिटेन के ऐसे नेता हैं, जिन्हें अमीर ससुराल होने की वजह से भी निशाने पर ले लिया जाता है.

Advertisement
Advertisement