scorecardresearch
 

आदेश श्रीवास्तव ने बनाया आजतक की मुहिम के लिए गाना

दिल्ली में पांच साल की गुड़िया के साथ हुए दुष्कर्म से आहत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने आजतक की मुहिम के लिए एक ख़ास गीत बनाया है. ‘एक अजन्मी बेटी का डर’ बयां करते इस गीत को आजतक से ही जुड़े पत्रकार और कवि आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है.

Advertisement
X

दिल्ली में पांच साल की गुड़िया के साथ हुए दुष्कर्म से आहत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने आजतक की मुहिम के लिए एक ख़ास गीत बनाया है. ‘एक अजन्मी बेटी का डर’ बयां करते इस गीत को आजतक से ही जुड़े पत्रकार और कवि आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है.

नज़र आता है डर ही डर तेरे घर-बार में अम्मा,
नहीं आना मुझे इतने बुरे संसार में अम्मा.


आदेश श्रीवास्तव की मार्मिक धुन में ढ़ले इस गीत को जल्द ही एक ख़ास कार्यक्रम के ज़रिए आजतक की मुहिम के तौर पर देखा-सुना जा सकेगा. इससे पहले दिल्ली में निर्भया के साथ हुए दुष्कर्म के बाद भी आजतक ने ऐसा ही एक गीत तैयार किया था जिसे प्रख्यात शास्त्रीय गायिका शुभा मुदगल ने गाया था. संगीत औनिंदो बोस ने दिया था और आलोक श्रीवास्तव ने लिखा था.

Advertisement
Advertisement