सानिया मिर्जा ने भले ही दिन के उजाले में टेनिस खेलकर अपने देश का नाम रोशन किया हो, पर रात के अंधेरे में उन्हें अब भी चेहरा ढकने की जरूरत महसूस होती है. सानिया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने हैदराबाद की चारमीनार के पास बड़े जतन से चेहरे को दुपट्टे से छुपा रखा है.
सानिया मिर्जा ने अपनी फोटो के साथ यह भी लिखा है कि उन्होंने अपना वेश क्यों बदल रखा है. दरअसल, सानिया चारमीनार इलाके में बीच रात को ही स्ट्रीट फूड का जायका लेने गई थीं.
वैसे सानिया ने अपनी एक लेटेस्ट इमेज भी पोस्ट की है, जिसमें वे ग्लासगो में मैच के बाद बिंदास अंदाज में दिख रही हैं.

बिंदास अंदाज में सानिया मिर्जा
जो भी हो, जब कामयाबी कदम चूमती है, तो वजह-बेवजह आलोचनाएं खुद ब खुद सिर उठाने लगती हैं. सानिया की शादी को लेकर भी हाल में विवाद खड़े हुए, जिसका उन्होंने बेहद मजबूती से जवाब देकर सबका मुंह बंद कर दिया.