उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के भारी विरोध के बावजूद रविवार को अपनी लंबी दूरी की मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल का परीक्षण जापान के आसमान के उपर से किया गया. इस मिसाइल का नाम टेपाडॉन्ग 2 रखा गया है.
इस परीक्षण के बाद जापान ने औपचारिक रूप में संयुक्त राष्ट्र के पास इसका विरोध दर्ज कराने का निश्चय किया है.