मुम्बई महानगर में सस्ती दरों पर महाराष्ट्र आवासीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) के फ्लैट दिलाने के नाम पर बॉलीवुड हस्तियों से 95 लाख की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि स्वयं को फिल्म एवं टेलीविजन धारावाहिकों का निर्माता बताने वाले वीरेंद्र कुमार नाम के आरोपी को ओशिवाडा में ट्विन टॉवर स्थित निवास से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कनाडा भागने की तैयारी कर रहा था.
ओशिवाडा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक डी के रूपवते ने बताया कि कुमार के खिलाफ प्राथमिकी गत 28 जून को दर्ज की गई थी. गीतकार समीर पांडेय और फिल्म संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के भाई चित्रेश ने गत मार्च में लिखित शिकायत की थी. चित्रेश की हाल में मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार प्रोडक्शन के क्षेत्र में काम करने का दावा करने वाला कुमार समीर और चित्रेश से कुछ वर्ष पहले सम्पर्क में आया. कुमार ने उन्हें बताया कि उसने एमएचएडीए के सात फ्लैट कम कीमत पर हासिल किये हैं.
उन्होंने बताया कि कुमार ने दावा किया कि एमएचएडीए कार्यालय में उसकी अच्छा परिचय है. उसने समीर और चित्रेश को बताया कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें भी एमएचएडीए के फ्लैट सस्ती दरों पर मिल जायें.’ रूपवते ने बताया कि कुमार पर विश्वास करके उसे डेढ़ वर्ष पहले समीर ने 84 लाख और चित्रेश ने 11 लाख रुपये दे दिये. राशि लेने के बावजूद उसने दोनों को इस वर्ष मार्च तक कोई एग्रीमेंट पेपर नहीं दिये.