पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से एक बांग्लादेशी नागरिक को विस्फोटक साम्रगी की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसकी गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल की सीआईडी की टीम ने की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बांग्लादेश का नागरिक है, जिसके पास से विस्फोटक सामग्री मिली है. पुलिस को आशंका है कि वह इसकी तस्करी कर रहा था. पुलिस की पूछताछ जारी है.