त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत के अभियान को एक और करारा झटका लगा जब युवराज सिंह डेंगू के कारण सोमावर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय मैच से बाहर हो गये.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘युवराज इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उन्हें डेंगू हो गया है लेकिन वह खतरे से बाहर है.’ युवराज पिछले कुछ समय से खराब फार्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं जबकि अब उनकी परेशानी बढ़ सकती है. वह फ्लू के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाये थे.
दूसरी तरफ जांघ की मांसपेशियों के खिंचाव से उबर रहे तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और घुटने की चोट से उबर रहे इशांत शर्मा का खेलना भी संदिग्ध है.
उन्होंने कहा, ‘हम आशीष नेहरा पर नजर रखे हुए हैं. इसलिए हम कल मैच से पहले फैसला करेंगे. इशांत उबर रहा है लेकिन फिलहाल इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि कल तक इस सूची में किसी और का नाम नहीं जुड़ेगा.’ धोनी ने हालांकि इन रिपोटरें को खारिज कर दिया कि कल अभ्यास सत्र के दौरान हाथ में चोट लगा बैठे दिनेश कार्तिक का खेलना संदिग्ध है.
उन्होंने कहा, ‘दिनेश कार्तिक के अंगूठे में चोट लगी थी लेकिन वह ठीक है और यह बड़ी चिंता की बात नहीं है.’