scorecardresearch
 

यूपी में राहुल की अगुवाई में कांग्रेस करेगी संघर्ष

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मिशन 2012 को पूर्ण करने के लिए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की अगुआई में संघर्ष का ऐलान किया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मिशन 2012 को पूर्ण करने के लिए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की अगुआई में संघर्ष का ऐलान किया है.

नवगठित प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) की कार्यसमिति की बैठक में मंगलवार शाम को पार्टीजनों ने यह संकल्प लिया. पीसीसी कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष डी रीता बहुगुणा जाशी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के नेतृत्व में तंगहाल बुनकरों किसानों गरीबों व आगजन की आवाज बनकर सडकों पर उतरेंगे और प्रदेश की भ्रष्ट मायावती सरकार को उखाड़ फेंकने तक संघर्ष जारी रखेंगे.

67 सदस्यीय कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्रियों बेनी प्रसाद वर्मा सलमान खुर्शीद, आर पी एन सिंह के अलावा कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता नसीब पठान व पूर्व मंत्री संजय सिंह आदि की उपस्थिति प्रमुख रही.

जोशी ने बताया कि बैठक में सदस्यों ने कई प्रस्ताव दिये हैं, जिनपर मंथन हुआ और बुधवार को शुरू हो रहे दो दिवसीय पीसीसी अधिवेशन में इन सभी प्रस्तावों पर खुलकर चर्चा होगी.

Advertisement
Advertisement