scorecardresearch
 

सीबीआई पक्षपात के बिना करे कामः मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो को किसी भी तरह के डर और पक्षपात के बिना काम करना चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ उनके पदों की परवाह किए बिना मामला दर्ज करना चाहिए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को किसी भी तरह बेकसूरों को निशाना नहीं बनाने की नसीहत देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि जांच एजेंसी को किसी भी तरह के डर और पक्षपात के बिना काम करना चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ उनके पदों की परवाह किए बिना मामला दर्ज करना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़े लोगों से जुड़े मामलों की जांच में सीबीआई अधिकारियों को कड़ी कसौटी पर उतरना पड़ता है.

अग्रणी एजेंसी के नए मुख्यालय का यहां उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीआई की जांच बिना किसी वैरभाव निर्दोषों को प्रताड़ित किए बिना और बेकसूरों को निशाना बनाए बिना होनी चाहिए.

मनमोहन ने कहा, ‘सीबीआई को बिना किसी भय और बिना किसी पक्षपात के काम करना चाहिए तथा पदों की परवाह किए बिना उन सबके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए जो दोषी हैं. जो भी देश के कानून का उल्लंघन करे चाहे वह शक्तिशाली हो उसके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीआई ने अन्य जांच एजेंसियों के लिए अनुकरण का एक मानदंड स्थापित किया है लेकिन सुधार की गुंजाइश है.

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार इस प्रमुख जांच एजेंसी के लिए जरूरी श्रमशक्ति वित्तीय मदद और प्रौद्योगिकी मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है.’

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने सीबीआई के लिए 71 अतिरिक्त विशेष अदालतों के गठन का फैसला किया है जिनमें से 64 को मूंजरी मिल गई है लेकिन अभी केवल 16 काम कर रही हैं. मनमोहन ने कहा कि पिछले सालों में सीबीआई देश की प्रमुख जांच एजेंसी बनकर उभरी है और सीबीआई को जांच सौंपने के लिए काफी जोर रहता है.

उन्होंने सीबीआई के मुख्यालय की 186 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शानदार नई इमारत का जिक्र आधुनिक कला और हरित इमारत के रूप में किया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इस नयी इमारत में आप सब अनुकूल और सहज माहौल में काम कर सकेंगे.’

Advertisement
Advertisement