असंतुष्ट सपा नेता अमर सिंह ने आज राज्यसभा से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया जबकि पार्टी के नव नियुक्त महासचिव और प्रवक्ता मोहन सिंह ने नयी जिम्मेदारी संभालते ही उनसे इस्तीफे की मांग की थी.
अमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने केवल पार्टी के कुछ पदों से ही इस्तीफा दिया है, पार्टी से नहीं. इस्तीफा मैंने स्वास्थ्य कारणों से दिया क्योंकि मुझे आराम की जरूरत है पार्टी पदों से हट जाना अनुशासनहीनता नहीं है मैं राज्यसभा से इस्तीफा नहीं दूंगा. ’’ यह बात उन्होंने इससे पूर्व मोहन सिंह के उस बयान की प्रतिक्रिया में कही जिसमें सपा प्रवक्ता ने अमर सिंह से नैतिक आधार पर राज्यसभा से सदस्य के रूप में इस्तीफा देने को कहा था क्योंकि उन्होंने प्रमुख पदों से इस्तीफा देकर स्वयं को पार्टी से अलग कर लिया है.
अमर सिंह ने कहा कि आज सुबह पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने उन्हें टेलीफोन कर उनके जन्मदिन की बधाई दी थी. ‘‘मैंने जब उनसे पूछा कि क्या मैं पार्टी से इस्तीफा दे दूं तो उन्होंने कहा कि कोई जरूरत नहीं है.’’