केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से एक दिन पूर्व शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाली अंबिका सोनी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए इस्तीफा दिया है.
कैबिनेट फेरबदल: मनमोहन मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे
सोनी ने कहा कि मुझसे पूछा गया कि क्या मैं पार्टी के लिए काम करना पसंद करूंगी तो स्वाभाविक है, अगर पार्टी के लिए काम करूंगी तो उसके लिए पूरा समय देना होगा. कैबिनेट से मेरे इस्तीफे की यही वजह है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह हमेशा गर्व का विषय रहा है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए कार्य करना मेरे लिए प्रतिष्ठा की बात है.
28 अक्टूबर को होगा UPA सरकार के कैबिनेट में फेरबदल!
सोनी ने कहा कि आज अगर सोनिया गांधी चाहती हैं कि मैं पार्टी के लिए काम करूं, उसे मजबूत करूं, उन कार्यकर्ताओं तक पहुंचूं जो कभी-कभी हताशा महसूस करते हैं, जैसा कि समय-समय पर मीडिया में बात आती रहती है, तो बहुत खुशी है कि उन्होंने मुझे एक मौका दिया है.
यह पूछे जाने पर कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल क्या 2014 के आम चुनाव की तैयारी है, सोनी ने कहा कि वाकई, देश में जैसा राजनीतिक और आर्थिक माहौल है, हमें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. देश को कांग्रेस से काफी अपेक्षाएं हैं. सोनिया गांधी ने हाल ही में कहा है कि प्रत्येक कांग्रेसी को पार्टी और देश के लिए कड़ी मेहनत करनी है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में रविवार को होने वाले फेरबदल से पहले शुक्रवार और शनिवार को इस्तीफा देने वालों में सोनी के अलावा विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक, पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री महादेव खंडेला शामिल हैं.