scorecardresearch
 

जनलोकपाल लाए, तो कांग्रेस का साथ: अन्‍ना हजारे

समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने कहा है कि अगर कांग्रेस सशक्‍त जनलोकपाल कानून बनाती है, तो वे इस पार्टी का साथ देंगे.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने कहा है कि अगर कांग्रेस सशक्‍त जनलोकपाल कानून बनाती है, तो वे इस पार्टी का साथ देंगे.

अन्‍ना हजारे ने स्‍पष्‍ट किया कि वे कांग्रेस पार्टी के विरोधी नहीं हैं. उन्‍होंने कहा जो सरकार भ्रष्‍टाचार मिटाने के लिए काम करेगी, वे उसका साथ देंगे.

कोर कमेटी के बारे में अन्‍ना हजारे ने कहा कि इसका विस्‍तार किया जाएगा. उन्‍होंने कहा‍ कि जल्‍द ही एक आचार संहिता बनाई जाएगी और विस्‍तृत कोर कमेटी के सदस्‍यों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उन्‍होंने कहा कि कोर कमेटी के सदस्‍यों की संख्‍या 50 से ज्‍यादा नहीं रखी जाएगी.

अन्‍ना ने कहा कि इस बार पूरी पड़ताल के बाद नए सदस्‍य बनाए जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि इस बार आंदोलन से पूरे देश के लोगों को जोड़ा जाएगा.

Advertisement
Advertisement