scorecardresearch
 

एकसाथ आए येदियुरप्पा और हंसराज भारद्वाज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और राज्यपाल हंसराज भारद्वाज अपने बीच जारी कई दिनों के युद्ध के बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को एकसाथ एक मंच पर दिखाई दिए.

Advertisement
X

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और राज्यपाल हंसराज भारद्वाज अपने बीच जारी कई दिनों के युद्ध के बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को एकसाथ एक मंच पर दिखाई दिए.

इस मौके पर उन्होंने एक दुसरे को बधाई दी. बैंगलोर के मानिकशॉ मैदान पर जब मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने एक दूसरे का अभिनंदन फूलों के गुलदस्ते से किया तो मैदान में उपस्थित सारे लोगों की निगाहें इस दृश्य पर जमी हुई थी.

इस दौरान उन्होंने एक दुसरे को अनमने ढंग से गले भी लगाया और एक साथ फोटो खिंचवाने के लिए पोज भी दिए. कर्नाटक में जनगणना के शुरू करने को हरी झंडी देते हुए मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने इस मौके पर बैलून छोड़े.

येदियुरप्पा राज्यपाल के औपचारिक भाषण के बाद समारोह स्थल से विदा हो गए. अपने भाषण में राज्यपाल ने जनता से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के बारे में बात की और सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीतने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया.

Advertisement
Advertisement