scorecardresearch
 

भाग्‍य भरोसे है देश की सुरक्षा: चिदम्‍बरम

26 11 के बाद देश में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ. तो क्या ये, 2611 के बाद किए गए सुरक्षा इंतज़ामों की देन है.

Advertisement
X

26 11 के बाद देश में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ. तो क्या ये, 2611 के बाद किए गए सुरक्षा इंतज़ामों की देन है. जी नहीं, अगर बीते एक साल में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ तो इसलिए क्योंकि किस्मत हमारे साथ थी. ये बात कोई और नहीं, बल्कि देश के गृहमंत्री कह रहे हैं.

इंटेलीजेंस ब्यूरो के एक समारोह में गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पिछले एक साल में आतंकी हमला नहीं होने के पीछे भाग्य की बड़ी भूमिका है. साथ ही उन्होंने ख़ुफ़िया एजेंसियों को भी इसका श्रेय दिया. गृहमंत्री ने बताया कि आतंकवाद से लड़ने के लिए एनसीटीसी यानी नेशनल काउंटर टेरेरिज़्म सेंटर बनाया जाएगा, और एनआईए यानी नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी को उसमें मिला दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement