scorecardresearch
 

धोनी ने कहा, नेहरा की कमी खली

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के हाथों बुधवार को त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में खिताब गंवाने के बाद कहा कि अगर 20 रन और बने होते तो हम मैच जीत सकते थे, लेकिन टीम को आशीष नेहरा की भी काफी कमी खली.

Advertisement
X

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के हाथों बुधवार को त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में खिताब गंवाने के बाद कहा कि अगर 20 रन और बने होते तो हम मैच जीत सकते थे, लेकिन टीम को आशीष नेहरा की भी काफी कमी खली.

धोनी ने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर भी निराशा व्यक्त की, लेकिन उन्हें लगता है कि नेहरा की अनुपस्थिति से 246 रन के लक्ष्य को बचाना और भी मुश्किल हो गया. धोनी ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, मैच के शुरू में पांच विकेट गंवा देना काफी अहम होता है. हमारा स्कोर 20-30 रन कम था. आशीष नेहरा की अनुपस्थिति ने इसे और मुश्किल बना दिया.

ओस नहीं थी और तेज गेंदबाज इससे फायदा उठा सकते थे और अगर वह होता तो शायद हालात कुछ और हो सकते थे. उन्होंने कहा, बल्कि हम इस लक्ष्य को बचाने की ओर बढ़ रहे थे क्योंकि ओस नहीं थी. स्पिनर भी पकड़ हासिल कर रहे थे और तेज गेंदबाजों के लिये भी काफी कुछ था. अगर हमने 20-30 रन और बना लिये होते और नेहरा चोटिल नहीं होता तो हमारे पास जीत का मौका होता.

नेहरा को जब मैदान से बाहर ले जाया गया तब तक वह 1.2 ओवर डाल चुके थे और उन्होंने उपुल थंरगा का विकेट भी हासिल कर लिया था. लेकिन ग्रोइन की चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. धोनी ने गेंदबाजों की बेहतर प्रदर्शन करने के लिये तारीफ भी की, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा.

इस तरह के उछालभरे विकेट पर संभलकर बल्लेबाजी करनी चाहिये थी. उन्होंने 106 रन की साभेदारी करने वाले सुरेश रैना (106) और रविंदर जडेजा (38) को धन्यवाद देते हुए कहा, इन दोनों ने सूझबूझ के साथ खेलकर हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन मैने पारी के बाद रैना से कहा कि उसे आखिर तक टिके रहना चाहिये था. हमें 20 रन और बनाने चाहिये थे.

Advertisement
Advertisement