आखिरकार पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ ही गया. पाकिस्तान ने कहा है कि वो इस बात की गारंटी नहीं दे सकता कि भारत में फिर से मुंबई जैसा आतंकी हमला न हो.
पाकिस्तानी अखबार डॉन में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाक के दौरे पर गए अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स से साफ कहा है कि अगर भारत में 26 / 11 की तरह आतंकी हमला होता है तो उसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
गिलानी ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से कहा कि पाक में हर दूसरे दिन मुंबई की तरह हमले हो रहे हैं और जब वो अपने नागरिकों की हिफाजत नहीं कर सकता तो फिर इस बात की गारंटी कैसे दे सकता है कि भारत में आतंकी हमला न हो. गिलानी के मुताबिक पिछले साल पाक में हुए आतंकवादी हमले में 3000 नागरिक मारे गए और पाक सरकार कुछ भी नहीं कर सका.