scorecardresearch
 

राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस की राह आसान नहीं: संगमा

भाजपा समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पीए संगमा ने कहा है कि देश के शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव में कांग्रेस की राह आसान नहीं है.

Advertisement
X
पीए संगमा
पीए संगमा

भाजपा समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पीए संगमा ने कहा है कि देश के शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव में कांग्रेस की राह आसान नहीं है.

19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से प्रचार करने अहमदाबाद आये संगमा ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस की राह आसान नहीं है.

संगमा ने कहा, ‘भारत का राष्ट्रपति ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो दृष्टिहीन, मूक और बधिर नहीं हो. भारत का राष्ट्रपति सोचने और काम करने वाला होना चाहिए.’ उन्होंने संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी पर भी निशान साधा.

संगमा ने कहा कि वह चुनाव से पहले मुखर्जी से बहस करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने इसे खारिज कर दिया.

संगमा के साथ समारोह में मंच पर मौजूद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ‘बेदाग छवि वाला नेता’ और ‘लोकसभा का महान अध्यक्ष’ कहा. मोदी ने कहा कि चमत्कार हो सकता है और संगमा देश के शीर्ष पद पर काबिज हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement