बिहार के सीवान जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए संपन्न शांतिपूर्ण मतदान में 44 फीसदी वोट पड़े. राज्य के प्रभारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि दरौंदा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न मतदान में 44 फीसदी वोट पड़े. क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से गड़बड़ी फैलाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और चार वाहन जब्त किये.
मतदान संपन्न होने के साथ ही क्षेत्र में चार दलों के प्रत्याशियों सहित कुल नौ उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी.
सत्तारुढ जदयू की विधायक जगमातो देवी के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई थी. उपचुनाव में कांटे की टक्कर जदयू उम्मीदवार कविता कुमारी, राजद के परमेश्वर सिंह और कांग्रेस के कालिका शरण सिंह के बीच. पांच निर्दलीय भी चुनावी अखाड़े में हैं.
बाहुबलियों के प्रभाव वाली दरौंदा सीट पर बाहुबली शहाबुद्दीन, राजद नेता प्रभुनाथ सिंह और एक अन्य बाहुबली अजय सिंह समर्थित उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है. मतों की गिनती 17 अक्तूबर को होगी.