टीम अन्ना ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए मतदान नहीं करें क्योंकि दोनों ने राज्य की जनता को धोखा दिया है.
टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी टीम राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करने और नेताओं एवं कारपोरेट के बीच गठजोड़ के बारे में लोगों को जागरूक करेगी.
किसी पार्टी के प्रति समर्थन किए बिना केजरीवाल ने कहा कि अच्छी छवि वाले नेता जनता के बीच से आने चाहिए. केजरीवाल के साथ टीम के अन्य सदस्य गोपाल राय, मनीष शिशोदिया और संजय सिंह ने भी कंगड़ा के निकट एक सभा को संबोधित किया.