रुस के प्रधानमंत्री की कथित प्रेमिका होने के कारण पहले ही सुखिर्या बटोर चुकी एलिना काबायेव फिर से सुखिर्यों में है.
डेली टेलिग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार एलिना इस बार किसी प्रेम संबंध को लेकर नहीं वरन वोग पत्रिका के जनवरी 2011 अंक की कवर गर्ल है.
गौरतलब है कि पुतिन के साथ प्रेम संबंधों को लेकर यह अफवाह जोरों पर था कि वह एलिना के लिये अपनी पत्नी को छोड़ने वाले है. बाद में इस विवाद का पुतिन ने व्यक्तिगत तौर पर खंडन किया था.
पुतिन के साथ प्रेम संबंधी विवाद की वजह से 27 वर्षीय ओलंपिक जिमनास्ट एलिना काबायेव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुखिर्यों में रही.
द डेली टेलिग्राफ के अनुसार वोग के नये संपादक विक्टोरिया देविदोवा ने उनकी इसी शख्सियत को लेकर उन्हें वोग पत्रिका के जनवरी 2011 अंक की कवर गर्ल के तौर पर छापने का निर्णय लिया.
हालांकि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं है कि पुतिन के साथ एलिना काबायेव का कोई प्रेम संबंध भी था. पुतिन का यह कथित प्रेम संबंध रूस में संभ्रांत लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा था.
पुतिन ने भी इस कथित प्रेम संबधों की अफवाह को झूठा करार दिया था वहीं एलिना के प्रवक्ता ने इसे ‘‘बेहूदा’’ करार दिया था.