scorecardresearch
 

मशहूर अभिनेता प्राण लीलावती अस्पताल में भर्ती

प्रसिद्ध अभिनेता प्राण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. यह जानकारी लीलावती अस्पताल के प्रवक्ता ने सोमवार को दी.

Advertisement
X
प्राण
प्राण

प्रसिद्ध अभिनेता प्राण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. यह जानकारी लीलावती अस्पताल के प्रवक्ता ने सोमवार को दी.

सुहिर दागांवकर ने कहा कि प्राण यहां भर्ती हैं. उन्हें शुक्रवार को भर्ती किया गया है. उन्हें नियमित जांच के लिए लाया गया है और वह स्वस्थ हैं.

दागांवकर ने कहा कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी कब दी जाएगी, फिलहाल इसके बारे में मैं अभी कुछ नहीं बता सकता लेकिन वह स्वस्थ हैं.

फिल्म 'ब्रह्मचारी' में खलनायक की बेहतरीन भूमिका निभाने वाले 92 वर्षीय प्राण ने 'जंजीर', 'कर्ज' और 'डॉन' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया था.

Advertisement
Advertisement