दिल्ली के वसंत वैली स्कूल को एजुकेशन वर्ल्ड मैगज़ीन ने 'बेस्ट डे स्कूल इन इंडिया' के अवॉर्ड के सम्मानित किया है. देश भर के 443 स्कूलों में वसंत वैली सभी मानकों पर खरा उतरा.
दिल्ली के एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में इस अवॉर्ड को लेने के लिए स्कूल की डायरेक्टर रेखा पुरी पहुंचीं. उन्हें यह अवॉर्ड नॉलेज यूनिवर्स के सीईओ पीटर मेसलेन द्वारा दिया गया.
एजुकेशन वर्ल्ड मैगज़ीन हर साल इस सर्वे का आयोजन करती है. 21 शहरों में हुए इस सर्वे में 443 स्कूलों को शामिल किया था, जिनमें वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल ने टीचिंग मेथोलॉजी से लेकर बच्चों के संपूर्ण विकास संबंधी हर पहलू में सबसे ज़्यादा अंक प्राप्त किए.