scorecardresearch
 

उत्तराखंड: बादल फटने से 5 लोगों की मौत, एक घायल

उत्तराखंड के टिहरी जिले के धनोल्टी के पास इस मानसून में पहली बार बादल फटने की घटना में पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया.

Advertisement
X

उत्तराखंड के टिहरी जिले के धनोल्टी के पास इस मानसून में पहली बार बादल फटने की घटना में पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया.

आधिकारिक सूत्रों ने आज पांच व्यक्तियों के मरने की पुष्टि करते हुये बताया कि आज तडके करीब दो बजे बादल फटने की घटना हुई.

सूत्रों के अनुसार थत्यूण गांव में बादल फटने की घटना होते ही लोगों के होश उड गये. चारों तरफ जल सैलाब ही देखा गया. एकाएक लोगों की समझ में ही नहीं आया कि क्या हुआ.

चारों तरफ अंधेरा होने से लोग एक दूसरे को बचाने की स्थिति में भी नहीं थे. जबर्दस्त शोरगुल से पूरा गांव जग गया था.

सूत्रों के अनुसार अब तक पांच व्यक्तियों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य के लापता होने की आशंका है. इस घटना के बाद गांव में दर्जनों मकान ध्वस्त हो गये. सूत्रों ने बताया कि आपदा राहत और बचाव की टीमें पुलिस बल के साथ पहुंच गयी हैं और बचाव कार्य जारी कर दिया गया है.

Advertisement

टिहरी के पुलिस अधीक्षक राजीव स्वरूप ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है और लापता लोगों की तलाश शुरू की गयी है.

उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में कुछ स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंच गये हैं और लोगों के ढहे हुये मकानों से उनके आवश्यक सामानों को भी निकाला जा रहा है.

मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्थिति की जानकारी हासिल करने के लिये जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया है. पीडितों को तुरंत एक लाख रूपये की सहायता की घोषणा की गयी है.

Advertisement
Advertisement