उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु-सीमा बढ़ाकर 40 वर्ष कर दी गई है.
इससे पहले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष ही थी. नए फैसले से वैसे उम्मीदवारों को ज्यादा फायदा होगा, जो मुकम्मल तैयारी के बावजूद किसी वजह से 35 साल तक इस परीक्षा को पास करने से वंचित रह जाते थे.
नए फैसले के मुताबिक, राज्य लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं में भी अब कोई भी उम्मीदवार अधिकतम 40 वर्ष तक परीक्षा दे सकेगा.