scorecardresearch
 

गृह मंत्री चिदंबरम को बदलना पड़ा हेलीकॉप्टर

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम को कश्मीर घाटी के पहलगाम से गुरेज जाने के दौरान हेलीकॉप्टर के उड़ान पैरामीटर में बदलाव आ जाने के कारण उसे मजबूरन बदलना पड़ा.

Advertisement
X
चिदंबरम
चिदंबरम

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम को कश्मीर घाटी के पहलगाम से गुरेज जाने के दौरान हेलीकॉप्टर के उड़ान पैरामीटर में बदलाव आ जाने के कारण उसे मजबूरन बदलना पड़ा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, ‘जिस हेलीकॉप्टर में गृह मंत्री मौजूद थे, उसे श्रीनगर में बदलना पड़ा क्योंकि गुरेज जाने के दौरान उसके उड़ान पैरामीटर में कुछ परिवर्तन आ गया था.’

उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर इसलिये बदला गया क्योंकि उसमें चिदंबरम के सवार होने के चलते चालक कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता था.

अधिकारी ने कहा कि यह किसी भी तरह से मजबूरी में की गयी लैंडिंग नहीं थी. यह महज एक एहतियाती कदम था.

चिदंबरम जम्मू कश्मीर के दौरे पर आये हैं. वह दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम से उत्तरी कश्मीर के गुरेज जा रहे थे.

Advertisement
Advertisement