scorecardresearch
 

प्लेब्वाय अब एप्पल के आई-पैड पर उपलब्ध होगी

पुरुषों की पत्रिका प्लेब्वाय के संस्थापक ह्यूज हेफनर अपनी पत्रिका को आई-पैड पर ला रहे हैं.

Advertisement
X

पुरुषों की पत्रिका प्लेब्वाय के संस्थापक ह्यूज हेफनर अपनी पत्रिका को आई-पैड पर ला रहे हैं.

अस्सी साल वर्षीय प्रकाशक ने ट्यूटर पर कहा है कि प्लेब्वाय का वर्तमान एवं पुराने अंक मार्च से एप्पल डिवाइस पर उपलब्ध होंगे.

उन्होंने कहा, बड़ी खबर यह है कि पत्रिका का पुराना और नया अंक अब मार्च से आई-पैड पर उपलब्ध होगा.

हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन एक सवाल के जवाब में कहा कि आई-पैड पर प्लेब्वाय सेंसर नहीं है.

प्लेब्वाय के प्रवक्ता ने बताया कि आई-पैड पर उपलब्ध पत्रिका इसका वेब-संस्करण होगी.

उन्होंने बताया कि शिकागो स्थित कंपनी प्लेब्वाय अगले कुछ माह में अपना नान-न्यूड संस्करण लाने की तैयारी भी कर रही है.

Advertisement
Advertisement