आतंकियों की साजिशें बदस्तूर जारी हैं और इस साजिश में अब अंतरराष्ट्रीय लिंक भी मिलने लगे हैं. चंद हफ्ते पहले अमेरिका में हेडली और राणा की गिरफ्तारी से ये लिंक साफ हो गए थे. बीती रात दिल्ली हवाई अड्डे पर एक अमेरिकी नागरिक को हिरासत में लिया गया.
इस पर एशिया में आतंकी नेटवर्क खड़ा करने का आरोप है. फिलहाल उसे डिटेंशन सेंटर में पूछताछ के लिए ले जाया गया है. राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस शख्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने धर दबोचा.
हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान इस अमेरिकी नागरिक के हैंडबैग में चाकू पाये जाने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. वह कतर एयरवेज के विमान से दोहा रवाना होने वाला था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस अमेरिकी नागरिक की पहचान विंस्टन मार्शल कार्मीशेल के रूप में की गयी है
पुलिस के मुताबिक यह शख्स आतंकी गतिविधियों में शरीक था और इसके एशियाई देशों में लिंक थे. मार्शल के बारे में कहा जा रहा है कि यह दिल्ली आया था लोगों को आतंकवादी बनने के लिए उकसाने के लिए. जाहिर है, विंस्टन मार्शल की गिरफ्तारी से आतंकवाद की गहरी जड़ों का एक बार फिर खुलासा हुआ है. अब जरूरत इस बात की है कि आतंक के तमाम तारों को सुलझाया जाए.