scorecardresearch
 

जर्मनी में अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो मरे

अमेरिकी सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो व्यक्ति मारे गए. जर्मन पुलिस ने यह जानकारी दी लेकिन अमेरिकी सेना ने अभी हताहतों की पुष्टि नहीं की है.

Advertisement
X

अमेरिकी सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो व्यक्ति मारे गए. जर्मन पुलिस ने यह जानकारी दी लेकिन अमेरिकी सेना ने अभी हताहतों की पुष्टि नहीं की है. पुलिस के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार तीसरा व्यक्ति लापता है.

यह हेलीकाप्टर बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बज कर बीस मिनट पर फ्रैंकफर्ट के दक्षिण में वायर्नहीम और लार्श के बीच ए 67 राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ब्रूस एंडर्सन ने बताया कि हेलीकॉप्टर यूएच-60 ब्लैक हॉक था. इसका इस्तेमाल हवाई हमले और अन्य सैन्य अभियानों के लिए किया जाता है.

Advertisement
Advertisement