अमेरिका ने काहिरा में जारी हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए मिस्र में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग की निन्दा की है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने सम्मेलन में कहा, ‘हम पुलिस द्वारा किए जा रहे अत्यधिक बल प्रयोग की निन्दा करते हैं और हम मिस्र सरकार से संयम बरतने अपने बलों को अनुशासन में रखने तथा सभी मिस्रवासियों के वैश्विक अधिकारों की रक्षा करने का पुरजोर आग्रह करते हैं.’
उन्होंने इस बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में उल्लेख किया कि मिस्र में सभी पक्षों को अहिंसा के प्रति कटिबद्ध रहने की जरूरत है और अमेरिका का मानना है कि खासकर मिस्र सरकार की यह विशेष जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने सुरक्षाबलों को नियंत्रण में रखे और लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की अनुमति दे.
नुलैंड ने इस बात की पुष्टि की कि मिस्र में प्रदर्शनों के संबंध में तीन अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने कहा, ‘हम शुरू में ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पूर्ण लोकतांत्रिक हस्तांतरण की मिस्र के लोगों की आकांक्षा में हम उनके साथ हैं.’