अमेरिकी कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की पीठ थपथपाई है. कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात संभवत: भारत में प्रभावशाली शासन और बढ़िया विकास का सबसे बढ़िया मिसाल है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गुजरात भारत के आर्थिक विकास का अहम संचालक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने आर्थिक विकास को सुव्यवस्थित किया. लाल फीताशाही को खत्म किया और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया. इस रिपोर्ट में बिहार की भी चर्चा की गई है लेकिन प्रभावी शासन में इसे गुजरात के नीचे रखा गया है.