उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने अपने ताजा फैसले में इस बात के संकेत दिए हैं कि अमर सिंह और मुलायम सिंह फिर से दोस्त बन सकते हैं. यूपी की अखिलेश सरकार ने एक अहम फैसले के तहत अमर सिंह के खिलाफ मनी लाउंडरिंग केस को आर्थिक अपराध शाखा से वापस ले लिया है. इस केस को कानपुर पुलिस को सौंप दिया गया है.
2009 में बसपा की सरकार के वक्त अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. तब अमर सिंह समाजवादी पार्टी के महासचिव थे. अब ये मामले कानपुर पुलिस को सौंप दिए गए हैं.
अमर सिंह के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के केस वापस लेने के बाद उनके प्रति समाजवादी पार्टी प्रमुख के रुख में नरमी नजर आ रही है. अगर अमर और मुलायम फिर से साथ आते हैं तो ये यूपी की सियासत में एक नया मोड़ होगा.