समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि इस पार्टी के शासनकाल में ही उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दंगे हुए हैं और मुस्लिम समाज को इन दंगों के दौरान जानमाल का भारी नुकसान उठाना पड़ा था.
यादव ने यहां सपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘प्रदेश में सबसे ज्यादा दंगे कांग्रेस के शासनकाल में हुए हैं. मलियाना, हाशिमपुरा, मुरादाबाद और अलीगढ़ में हुए दंगों को याद कर आज भी मन सिहर उठता है.’
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा मुलसमानों की दुश्मन है और वर्ष 2002 में गुजरात में दंगे होने के बाद उन्होंने संसद में वहां के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को मानवता का हत्यारा कहा था.
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने के इरादे से चुनाव लड़ेगी.
यादव ने अगले साल फरवरी में चुनाव होने की सम्भावना व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी को इसके लिये पूरी तरह तैयार रहना होगा.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.