scorecardresearch
 

सीरिया में पर्यवेक्षक भेजने के प्रस्ताव का स्वागत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों का दल भेजने का अधिकार देने वाले सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव-2042 को मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया है.

Advertisement
X

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों का दल भेजने का अधिकार देने वाले सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव-2042 को मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बान ने प्रस्ताव के पारित होने के बाद संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के संयुक्त विशेष दूत कोफी अन्नान से यहां शनिवार शाम मुलाकात की. दोनों ने सीरिया में यथासम्भव जल्द से जल्द पर्यवेक्षकों का दल तैनात करने के लिए हरसम्भव प्रयास करने की वचनबद्धता दोहराई.

अन्नान ने सीरियाई सरकार और विपक्ष तथा सम्बद्ध देशों के साथ अपनी बातचीत के बारे में बान को जानकारी दी. उन्होंने छह सूत्री योजना का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने, और एक राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने की कोशिशों पर विस्तार से बात की. दोनों नेताओं ने छिटपुट हिंसा और आबादी वाले इलाकों में सीरियाई सशस्त्र बलों की लगातार उपस्थिति की खबरों सहित सीरिया में हिंसा में कमी के स्तर पर भी चर्चा की.

इसके पहले सुरक्षा परिषद ने सीरिया में संघर्ष विराम की निगरानी के लिए निहत्थे पर्यवेक्षकों का समूह भेजने सम्बंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी.

Advertisement

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों द्वारा समर्थित मसौदा प्रस्ताव में सीरिया सरकार से मांग की गई है कि वह देश में 30 अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को तैनात करने की अनुमति दे. प्रस्ताव में पर्यवेक्षकों के भ्रमण की अबाध आजादी और संघर्ष में शामिल सभी पक्षों द्वारा संघर्ष विराम का आग्रह किया गया है. प्रस्ताव के अनुसार, 30 की संख्या वाला यह मजबूत मिशन 250 निरीक्षकों में विस्तारित हो सकता है.

संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत विटली चर्किन ने कहा कि उनका देश इस मसौदे से संतुष्ट है. इसके पहले चर्किन ने कई अन्य देशों के राजदूतों के साथ मिलकर पश्चिमी देशों द्वारा प्रस्तावित प्रारम्भिक दस्तावेज में कई संशोधन कराए थे.

चर्किन ने कहा, 'रूस और सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों के दबाव में प्रारम्भिक दस्तावेज को अधिक संतुलित बनाने के लिए, वास्तविकता को सही तरीके से जाहिर करने के लिए और पर्यवेक्षक मिशन स्वीकार करने के सीरिया सरकार के विशेषाधिकार का सम्मान करने के लिए उसमें कई संशोधन किए गए.'

चर्किन ने कहा कि प्रस्ताव में सरकार और विपक्ष दोनों से कहा गया है कि वे निरीक्षकों को पूरा सहयोग करें. चर्किन ने कहा, 'हमें अब परिषद के खास प्रस्तावों के लिए महासचिव के आवश्यक सुझाव का इंतजार है ताकि सीरिया सरकार के साथ परामर्श के बाद व्यापक पैमाने पर संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए.'

Advertisement
Advertisement