scorecardresearch
 

ट्रैक्टर-ट्राली गड्ढे में पलटी, 46 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में हुई भीषण दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उस पर सवार 46 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में हुई भीषण दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उस पर सवार 46 लोगों की मौत हो गई.

बिल्थरा तहसील के उप जिलाधिकारी जे. एल. सरोज ने बताया कि उभांव क्षेत्र के उस्मानपुर गांव से एक ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार करीब 60 लोग सती माता मंदिर में पूजा के लिये जा रहे थे. रास्ते में गौआपार गांव में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई जिससे 46 लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हादसे में घायल करीब 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement