scorecardresearch
 

24 अगस्‍त 2012: किन खबरों पर होगी नजर

पढि़ए 24 अगस्‍त 2012 की किन खबरों पर होंगी देश-दुनिया की निगाहें...

Advertisement
X
सुब्रमण्‍यम स्‍वामी
सुब्रमण्‍यम स्‍वामी

पढि़ए 24 अगस्‍त 2012 की किन खबरों पर होंगी देश-दुनिया की निगाहें...

1. बढ़ सकती हैं पी. चिदंबरम की मुश्किलें
2जी मामले में पी. चिदंरबम को आरोपी बनाए जाने से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला होना है. इस अहम मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर लोगों की निगाहें टिकी हैं. 2जी घोटाले में शुक्रवार को पी. चिदंबरम पर गाज गिर सकती है. इस केस में उन्‍हें सह-अभियुक्त बनाने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है.

2. देश में मध्‍यावधि चुनाव संभव
जनता पार्टी के अध्‍यक्ष सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कहा है कि अगर 2जी केस में पी. चिदंबरम के खिलाफ कोर्ट का फैसला आता है, तो देश में मध्‍यावधि चुनाव संभव है.

3. सोशल मीडिया पर कसा शिकंजा
असम में भड़की हिंसा के पीछे सोशल मीडिया का इस्तेमाल सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है. संचार मंत्रालय ने सख्ती दिखाते हुए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर चिट्ठी लिखी है. कई वेबसाइट्स को भी फ़ौरन बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इस खबर से हलचल मच गई है. फेसबुक और यूट्यूब पर भी संचार मंत्रालय की गिरी गाज, कई अकाउंट बंद करने का फरमान सुनाया गया है.

Advertisement

4. असम में बढ़ी अमन की आस
असम हिंसा में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. वेस्ट कोकराझार का MLA गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रदीप ब्रह्मा बोडोलैंड पिपुल्स फ्रंट का नेता है, जिसे इलाके में अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

5. हैदराबाद टेस्‍ट पर सबकी निगाहें
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्टेडियम में जारी दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खराब मौसम के कारण देर से शुरू हुआ. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए थे. पहले दिन चेतेश्वर पुजारा (119) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (29) नाबाद रहे.

Advertisement
Advertisement