भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के कारण यहां रिलायंस स्टेडियम के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
शहर के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा, ‘स्टेडियम के अंदर और बाहर तीन एसआरपी कंपनियां और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा दर्शकों को पानी की बोतलें, थले और मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. स्टेडियम के अंदर पानी की व्यवस्था की गयी है.’
उन्होंने कहा, ‘महिला पुलिस की दो प्लाटून भी स्टेडियम के अंदर तैनात की गयी हैं.’