scorecardresearch
 

बीसीए ने लेले और मोंगिया को नहीं दिये पवेलियन पास

बड़ौदा क्रिकेट संघ  ने पूर्व बीसीसीआई सचिव जयवंत लेले और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नयन मोंगिया को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए पवेलियन पास नहीं दिये.

Advertisement
X

बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड का कोप भाजन झेलना पड़ सकता है क्योंकि इस संघ ने बोर्ड के निर्देशों को उल्लंघन करते हुए पूर्व बीसीसीआई सचिव जयवंत लेले और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नयन मोंगिया को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए पवेलियन पास नहीं दिये.

बीसीसीआई ने हाल में एक सर्कुलर जारी करते हुए मैच आयोजित कर रहे संघ को अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बोर्ड के पूर्व अध्यक्षों, सचिवों और पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों को पवेलियन पास भेजने के लिए कहा था.

लेले ने कहा, ‘लेकिन बीसीए ने मुझे और नयन मोंगिया को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए अन्य स्टैंड का पास दिया.’ पूर्व बोर्ड सचिव ने कहा, ‘नयन मोंगिया ने मुझे बताया है कि उन्होंने बीसीए अधिकारियों द्वारा उन्हें भेजे गए नान पवेलियन पास को लेने से इंकार कर दिया है.’

Advertisement
Advertisement