scorecardresearch
 

एडीएम को जिंदा जलाने के केस में 7 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नासिक जिले में अतिरिक्त जिलाधिकारी यशवंत सोनावणे को जिंदा जलाकर मार डालने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को बुधवार को मनमाड शहर की स्थानीय अदालत में पेश किया गया.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के नासिक जिले में अतिरिक्त जिलाधिकारी यशवंत सोनावणे को जिंदा जलाकर मार डालने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को बुधवार को मनमाड शहर की स्थानीय अदालत में पेश किया गया.

दूसरी तरफ मृतक के परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी वादा किया है कि वह इस मामले की तह तक जांच करवाएंगे. इसके अलावा उन्होंने उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जो तेल के मिलावट के काम में लगे हुए हैं.

चव्हाण ने कहा ‘हम इस मामले की तह तक जांच करेंगे. आखिरकार क्या हुआ और इसके पीछे कौन लोग हैं.’ पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में पोपट दत्तू शिंदे भी शामिल है जिसे हत्या का मुख्य अभियुक्त माना जा रहा है.

इसके अलावा शिंदे के साले सीताराम बालेराव और सहायक राजू शिरसत, काचरू सुरोद, विकास शिंदे, दीपक बोरास, तौसिफ शेख और अल्ताफ शेख को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को आठ फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा.

Advertisement

सोनावणे के रिश्तेदार आनंद दानी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा ‘जब यह दुर्घटना हुई तो सोनावणे के निजी सहायक और चालक घटनास्थल पर मौजूद थे. यह आश्चर्यजनक है कि सिर्फ उन्हें ही निशाना बनाया गया.

सोनावणे के मोबाइल फोन रिकॉर्ड की जांच की जानी चाहिए और इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए.’ दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से ने इस घटना के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग को जिम्मेवार ठहराया है. भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के नेता और पूर्व सांसद प्रकाश अंबेडकर ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

Advertisement
Advertisement