scorecardresearch
 

अब कैंसर से मुकाबले के लिए आया 'सुपर टमाटर'

ब्रिटेन के अनुसंधानकर्ताओं ने अब एक नया ‘‘सुपर टमाटर’’ विकसित करने का दावा किया है. इस टमाटर में कुछ ऐसे खनिज होंगे, जो हमारी प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ायेंगे और कैंसर की रोकथाम में मदद करेंगे.

Advertisement
X
टमाटर
टमाटर

ब्रिटेन के अनुसंधानकर्ताओं ने अब एक नया ‘‘सुपर टमाटर’’ विकसित करने का दावा किया है. इस टमाटर में कुछ ऐसे खनिज होंगे, जो हमारी प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ायेंगे और कैंसर की रोकथाम में मदद करेंगे.

टमाटर की यह नयी किस्म ब्रिटेन में बाजार तक पहुंच गयी है. इसमें शक्तिशाली एंटी आक्सीडेंट सेलेनियम है. वैज्ञानिकों का मानना है कि सेलेनियम न केवल प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत करता है, बल्कि कैंसर की रोकथाम करता है.

डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार यह खनिज ब्राजील नट्स, शैलफिश और जिगर में पाया गया जाता है. यह थायरायड ग्रंथि के लिए महत्वपूर्ण होता है. इससे यह तय होता है कि शरीर कितनी तेजी से ऊर्जा का इस्तेमाल करता है और पोट्रीन पैदा करता है.

न्यूट्रीशन सोसाइटी की डॉ. कैरिना नोरिस ने बताया कि हमारे भोजन में बेहतर पौष्टिकता लाने के लिए टमाटर महत्वपूर्ण चीज हैं.

Advertisement
Advertisement