scorecardresearch
 

प्रौढ़ावस्था के व्यसन दिमाग को कर देते हैं छोटा

धूम्रपान और मद्यसेवन जैसे प्रौढ़ावस्था के व्यसनों के कारण दिल को ही नुकसान नहीं पहुंचता, बल्कि इससे दिमाग का आकार भी सिकुड़ जाता है. एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है.

Advertisement
X
व्यसन दिमाग को कर देते हैं छोटा
व्यसन दिमाग को कर देते हैं छोटा

धूम्रपान और मद्यसेवन जैसे प्रौढ़ावस्था के व्यसनों के कारण दिल को ही नुकसान नहीं पहुंचता, बल्कि इससे दिमाग का आकार भी सिकुड़ जाता है. एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है.

ज्यादा शराब पीने का याददाश्त पर पड़ता है असर 

अनुसंधानियों का कहना है कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसे रोग भी मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाते हैं.

डेली मेल ने डेविस स्थित कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के अध्ययन लेखक चार्ल्स डिकार्ली के हवाले से कहा कि चिकित्सक इस जानकारी का इस्तेमाल डिमेंशिया जैसे उच्च जोखिम वाले रोगियों की पहचान में कर सकते हैं और समय रहते उन्हें जीवनशैली में बदलाव लाने की सलाह दे सकते हैं.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement