न्यायिक जवाबदेही विधेयक में खामी होने के टीम अन्ना के बयानों को सिरे से खारिज करते हुए सरकार ने कहा कि इससे अधिक व्यापक पहल नहीं की जा सकती थी.
विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने विधयेक की आलोचला को अनुचित करार दिया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उनसे आदर के साथ आग्रह करना चाहूंगा कि वह विधेयक को सावधानीपूर्वक पढ़े.’
सलमान खुर्शीद ने कहा कि वर्तमान प्रणाली में जो खामियां थी उन्हें दूर किया गया है.